corona testing in Satpuli

सतपुली : कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए व क्षेत्र में फैले वायरल बुखार से सतपुली क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। जिस पर स्थानीय लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से सतपुली में कोरोना सेम्पलिंग की मांग की गयी। जिसके चलते आज सोमवार को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में कोरोना की जांच की गयी जिसमे 41 लोगो को कोरोना की सेम्पलिंग की गयी। सेम्पलिंग के दौरान उपजिलाधिकारी सतपुली सन्दीप कुमार ने संयुक्त चिकित्सालय का निरिक्षण किया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि आज 41 लोगों ने कोरोना की जांच करवायी है जिन्हें रिपोर्ट आने तक घर में आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी। साथ ही उन्होंने बताया कि संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक कोरोना की सेम्पलिंग ली जायेगी। कोरोना की सेम्पलिंग लक्षण वाले मरीजों की जायेगी। बिना किसी लक्षण वाले लोगों की कोरोना सेम्पलिंग नही की जायेगी।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र