cloud-bursts-in-Raipurl-Dehradun

Cloud Burst in Dehradun: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। राजधानी देहरादून में शुक्रवार से बारिश का कहर जारी जारी है। शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश ने राजधानी देहरादून में भी भारी तबाही मचाई है। देहरादून जिले के रायपुर ब्लाक में शनिवार तड़के बादल फट गया। यह घटना देर रात करीब 02:45 बजे हुई है। ‌सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए। भारी बारिश की वजह से मालदेवता पर बना पुल भी बह गया है।

बादल फटने की सूचना मिलते ही सुबह सुबह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गांव में पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने गांव सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर लिया है। जबकि कुछ लोगों ने एक रिसॉर्ट में शरण ली है। इसके अलावा शुक्रवार से लगातार शुरू हुई मूसलाधार बारिश की वजह से देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी वजह से महादेव मंदिर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

रायवाला और श्यामपुर क्षेत्र में भी लगातार हो रही वर्षा से नेपाली फार्म और ठाकुरपुर क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस गया। यहां सौंग, सुसवा और जाखन नदी के जल स्तर में भी वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं नेशनल हाईवे 58 ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच पांच जगहों पर बाधित हो गया है।‌‌ मजबूरन प्रशासन को श्रीनगर और ऋषिकेष से जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्गों की तरफ डाइवर्ट करना पड़ा है।‌ नेशनल हाईवे कल देर रात 11 बजे से बंद है।‌‌ मार्ग को लोक निर्माण विभाग खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है। राजधानी देहरादून में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को आज बंद करने के आदेश जारी किए हैं। वही पहाड़ों में भी लगातार हो रही बारिश के बाद बुरा हाल है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में देहरादून, बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अधिकारियों रहने की जरूरत है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ ही कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

ऋषिकेश-डोईवाला के बीच यातायात रोका, ढालवाला में बाइक बही

ऋषिकेश में शुक्रवार शाम हुई भारी बारिश के बाद देर रात जाखन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी का जलस्तर बढ़ने से रानीपोखरी थाना पुलिस ने डोईवाला और ऋषिकेश के बीच सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। वैकल्पिक मार्ग और पुल के दोनों और पुलिस तैनात है।

शुक्रवार शाम को मूसलाधार बारिश के बीच ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भद्रकाली से निकलने वाले नालों ने रौद्र रूप धारण कर लिया। नाले ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगे। देखते ही देखते कई वाहन नालों की तेज धारा की चपेट में आकर बहने लगे। खासकर दोपहिया वाहन चालकों ने बड़ी मुश्किल से अपने वाहनों को संभाला।

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ढालवाला में भद्रकाली की ओर से आने वाले नालों ने नदी का रूप ले लिया। नालों के तेज बहाव के चलते कई पर्यटक और स्थानीय लोगों के वाहन सड़क के बीच में ही फंस गए। इस बीच पुराने आरटीओ कार्यालय के पास पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर एक बाइक भी बह गई। हालांकि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी बारिश और नुकसान की जानकारी आपदा प्रबंधक विभाग से ली। साथ ही सीएम ने लोगों से अनावश्यक यात्रा और नदी नालों से दूर रहने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने आपदा को देखने हुए सभी विभागों को निर्देशित किया है।