cloudburst-in-uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को कई जगहों पर जमकर बारिश हुई। वहीँ गैरसैंण तहसील के दूरस्थ गांव लामबगड़ और अल्मोड़ा के चौखुटिया में बादल फटने की घटना से तबाही की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चमोली जनपद के गैरसैंण तहसील के दूरस्थ गांव लामबगड़ में बादल फटने से आए मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आसपास के पांच गांवों की सैकड़ों नाली खेती की जमीन मलबे में दफन हो गई है। बताया जा रहा है कि पशु चराने जंगल गए 82 वर्षीय बादर सिंह जब देर सायं तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान बादल फटने से उफनते नाले के समीप बादर सिंह मृत अवस्था में मिला। इससे माना जा रहा है कि बादल  फटने के बाद वह भी बाढ़ की भेंट चढ़ गया। इसके साथ ही सड़क भी आपदा की भेंट चढ़ गई है। राहत एवं बचाव टीम के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।cloudburst-in-chamoli

अल्मोड़ा के चैखुटिया में तेज बारिश से भारी तबाही

अल्मोड़ा जनपद के चैखुटिया विकासखण्ड स्थित खीड़ा गाँव के जुकानी तोक में रविवार की देर सायं हुईं भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। अचानक हुईं तेज बारिश में गाँव के एक युवक के लापता होने की खबर है। जबकि आठ घरों में मलबा घुसने एवं आठ मवेशियों के मलबे में दबें होने की सूचना मिली है। प्रशासन एवं आपदा की टीमों द्वारा राहत व बचाव अभियान जारी है। भारी बारिश से खीड़ा निवासी राम सिंह पुत्र डुंगर सिंह के लापता होने की जानकारी मिली है। साथ ही आठ भवनों में मलबा घुसने एवं एक मकान के पूर्णतः क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है। भारी बारिश से तीन गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि  आठ मवेशियों के मलबे में दबे होने की खबर है। सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा विभाग की टीमें खीड़ा गाँव में रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है।


 यह भी पढ़ें:

प्रचंड गर्मी से जल रहे हैं देश के अधिकांश राज्य, दिल्ली/एनसीआर में पारा 46 के पार