Satpuli-tehsil

सतपुली : तहसील सतपुली में आज विकासखंड मलेथी के ग्राम निवासी प्रेम सिंह रावत के द्वारा वनों में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक शिकायती पत्र तहसीलदार को दिया गया।

शिकायती पत्र देने वाले प्रेम सिंह रावत ने बताया कि कल उनके गाँव में जंगल की आग के कारण उनके पुश्तेनी मकान जलने से बाल बाल बचा लेकिन उनके द्वारा लगाईं गई फसल जलकर बरबाद हो गई साथ ही उनके ही गाँव की श्रीमती पूजा देवी का पालीहाउस वनाग्नि में जल गया और उस के अन्दर लगाईं गई फसल जल कर खाक हो गयी।

आज प्रेम सिंह रावत द्वारा तहसील सतपुली में जंगल में आग लगाने वाले असामाजिक लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल को शिकायती पत्र दिया गया जिसमें आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते की अपील की है।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’