Congress leader HR Bahuguna commits suicide

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक सनसनीखेज खबर आई है। यहाँ कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जाप्राप्त मंत्री एचआर बहुगुणा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता की बहू ने उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया था।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ के प्रदेश सचिव और परिवहन संघ के पूर्व संगठन मंत्री रह चुके एचआर बहुगुणा वर्तमान में रोडवेज के सीनियर लिपिक थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एचआर बहुगुणा के खिलाफ उसकी बहू ने बनभूलपुरा पुलिस में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने बहुगुणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद बहू और ससुर के बीच में बुधवार को समझौता भी हुआ। लेकिन समझौते के बाद एचआर बहुगुणा ने बरेली रोड स्थित अपने घर के पास ओवरहेड टैंक पर चढ़कर 315 बोर के तमंचे से खुद को गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिवार वाले और स्थानीय लोग बहुगुणा को हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बहुगुणा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से थे। एचआर बहुगुणा एनडी तिवारी सरकार में दर्जाप्राप्त मंत्री रहने के साथ कई संगठनों से जुड़े रहे। एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।