पौड़ी : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन के आवाहन पर भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस पौड़ी द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में सांय 5 बजे एजेंसी चौक पौड़ी से बस स्टेशन तक मशाल जुलूस निकालकर किसानों को समर्थन दिया गया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख नवल किशोर ने कहा कि इसकी सबसे बड़ी खामी यह है कि व्यापारी कंपनी व किसान के बीच विवाद होने पर पहले डीएम, उसके बाद एसडीएम इस विवाद को सुलझा लेंगे। इसमें कोर्ट जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। और सभी को पता है डीएम और एसडीएम सरकार के नुमाइंदे हैं जो सरकार बोलेगी वही करेंगे, इससे किसानों को क्या न्याय मिल पाएगा।
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि इन किसान विरोधी अध्यादेशों के पारित होने से मंडी व्यवस्था समाप्त हो जाएगी तथा जो बिचौलिए हैं वह औने पौने दामों पर किसानों की फसल खरीदेंगे क्योंकि किसानों के पास कोई विकल्प नहीं बचेगा और सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की कोई गारंटी नहीं दे रही है।
मशाल जुलूस में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवल किशोर, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, जिला सचिव युवा कांग्रेस दीपक नौटियाल, विधानसभा अध्यक्ष आकाश रावत, विधानसभा उपाध्यक्ष संजना गुजरात, जिला अध्यक्ष ओबीसी शिवचरण भंडारी, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई गौरव सागर, शुभम रावत, भूपेंद्र रावत, नीलम रावत, तरुण गॉड, मुकुल, अयाज खान, संजय नेगी, राहुल बिष्ट आदि लोग शामिल रहे।