Copies burnt in protest against direct recruitment

पौड़ी: राजकीय शिक्षक संघ प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रदेश के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों, जनपद मुख्यालयों एवं मंडल मुख्यालयों में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती 2024 का सामूहिक विरोध करते हुए विज्ञप्ति की प्रतियों का दहन किया।

शिक्षकों ने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा प्रधानाचार्य के 692 पदों के लिए विभागीय सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली है। प्रधानाचार्य का पद पदोन्नति का है। जिस पर सीधी भर्ती किया जाना उन शिक्षकों के साथ अन्याय है जो पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग में रोज नए प्रयोग किए जा रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों को नुकसान हो रहा है और शिक्षकों का मनोबल गिर रहा है। उन्होंने विभागीय सीधी भर्ती को निरस्त करने की मांग की।

इसी विरोध के क्रम में राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी जिला कार्यकारिणी द्वारा विज्ञप्ति के विरोध में विज्ञप्ति की प्रति जलाकर विरोध दर्ज किया गया। तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं अपर निदेशक माध्यमिक के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन देने वालों में राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी के जिला अध्यक्ष बलराज गुसाई, संरक्षक जयदीप रावत, मंत्री विजेंद्र बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष मेहरबान भंडारी, हरदीप सिंह आदि शिक्षक सम्मिलित थे।

इसी क्रम में जनपद चमोली के सभी 9 विकासखंडों में विज्ञापन की पत्तियों का दहन किया गया। राजकीय शिक्षक संघ जनपद चमोली द्वारा भी प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती नियमावली 2022 का विरोध करते हुए कहा कि यह नियमावली एकतरफा, अन्य पूर्ण एवं शिक्षकों के मौलिक अधिकारों का हनन करती है। यह संविधान के अनुच्छेद 14 के विरुद्ध है। सरकार द्वारा मनमानी नियमावली बनाकर विभाग में कार्यरत 85 फ़ीसदी शिक्षकों को इस चयन प्रक्रिया से बाहर रखा गया है। संगठन इस नियमावली को चैलेंज करने हेतु अफ्ले ही हाईकोर्ट  जा चुका है। जिस पर पहली सुनवाई हो चुकी है। जबकि दूसरी सुनवाई 2 मई को है।

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष प्रदीप भंडारी जनपद महामंत्री प्रकाश सिंह चौहान संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह नेगी प्रांतीय सदस्य हरीश सेमवाल ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कुमार मंत्री नरेंद्र कंडवाल ब्लॉक संरक्षक कुलदीप खत्री संयुक्त मंत्री सुरेंद्र भगत उपाध्यक्ष अशोक कुमार चंदन सिंह चौहान महिपाल सिंह तोमर सहित अनेक शिक्षक शिक्षाएं मौजूद रही।