covid curfew in uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने राज्य में जारी कोरोना कर्फ्यू को कुछ ज्यादा छूट के साथ एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। प्रदेश में कोविड कर्फ्यू छह जुलाई तक जारी रहेगा। अब प्रदेश में अब बाजार सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे। साप्ताहिक बंदी अब केवल रविवार को ही होगी, इस दिन दुकानें पूर्ण बंद रहेंगी। हालाँकि पर्यटक स्थल मसूरी और नैनीताल रविवार को भी खुलेंगे, यहाँ मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब अब दुकाने सुबह 8:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक खुलेंगी जबकि पहले दुकानों के खुलने का समय शाम 5 बजे तक का ही था।

प्रदेश सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी कोचिंग सेंटर और जिम खोलने की अनुमति दे दी है। इनमें केवल 18 साल की आयु से ऊपर के छात्रों व अभ्यर्थियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि पर्यटक स्थलों को शनिवार और रविवार खोला जाएगा। जिसमें कि मसूरी, नैनीताल शामिल होंगे। वही पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी अब मंगलवार को होगी। अन्य पर्यटन स्थलों के संबंध में जिलाधिकारी अपने विवेक से निर्णय लेंगे। परिस्थितियों के अनुसार वे अपने जिले के पर्यटन स्थलों को भी रविवार को खुला व मंगलवार को बंद रख सकते हैं।

इसके अलावा दुकानों को खोलने का समय भी 5 बजे से बढ़ाकर अब शाम 7 बजे तक कर दिया गया है। वहीं, बाहरी प्रदेशों से आने वालों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है इसके अलावा और 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। (इसमें आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रूनेट जांच शामिल हैं).

जिला देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के मैदानी क्षेत्रों से पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले समस्त यात्रियों हेतु RT-PCR/ TrueNat/ CBNAAT/ RAT(रैपिड एंटीजन टेस्ट) नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा जिला बॉर्डर चेक पोस्ट पर इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि स्कूल के बच्चों की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल बंद रहेंगी। स्कूल के बच्चों की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल बंद रहेंगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि भले ही प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरूर कुछ कम हुई है, लेकिन सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। कोविड गाइडलाइनस का सख्ती से पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाए।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड : हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगाई रोक,एक जुलाई से शुरू होने वाली थी चार धाम यात्रा 2021