corona virus

Uttarakhand Coronavirus Update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 1333 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 08 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7,323 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,08812 पहुँच चुका है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 582 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 1333  नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 582 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में भी 386 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ नैनीताल में 122, ऊधमसिंहनगर में 104, पौड़ी में 49, टिहरी में 44, रुद्रप्रयाग में 05, अल्मोड़ा में 11, चमोली में 09, चंपावत में 07, पिथौरागढ़ में 02, बागेश्वर में 08 तथा उत्तरकाशी में 04 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीँ आज विभिन्न जिलों से 243 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक 1,08,323 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 97887 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 7323  सक्रिय मामले हैं। वहीं, 1760 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 89.96% है।

श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना विस्पोट
श्रीनगर में एक बार फिर से कोरोना का बम फूटा है। यहाँ एक ही दिन में कोरोना वायरस के 25 मामले सामने आए हैं। अब श्रीनगर में कोरोना के मामले बढ़कर 55 हो गए हैं। रविवार को श्रीकोट में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहाँ एक RVNL के तहत काम करनी वाली कम्पनी के 10 से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। जबकि अन्य मामले श्रीनगर क्षेत्र के अलग अलग जगह के बातये जा रहे हैं।