corona-infected-cm-trivendra

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पत्नी और बेटी समेत दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हो गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीते 18 दिसम्बर को कोरोना संक्रमित हुए थे। उनकी पत्नी और बड़ी बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री परिवार सहित होम आइसोलेशन में चले गए थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना साझा की थी। रविवार को हल्के बुखार के चलते वह डाक्टरों के परामर्श के लिए दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हुए थे। परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उनके फेफडों में हल्का संक्रमण बताया था। डाक्टरों ने एहतियात के तौर पर विशेष सलाह व परीक्षण के लिए उन्हें एम्स दिल्ली रेफर कर दिया है। डाक्टरों ने उनकी हालत पूरी तरह से सामान्य बताई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री एक हफ्ते एम्स में स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।