corona-covid-19-update

Uttarakhand Coronavirus Update : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों ने फिर से रफ़्तार पकड़ ली है. प्रदेश में आज करीब एक महीने बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के 783 नए मामले सामने आये हैं। वहीं, 6 मरीजों की मौत भी हुई है। उत्तराखंड में बीते 9 अक्तूबर के बाद आज एक दिन में 700 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 66788 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 783 नए मामले सामने आये हैं। हालाँकि आज 471 कोविड मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीँ 6 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,788हो गई है। हालांकि इनमें से 60,900 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में केवल 4,251 केस एक्टिव है, जबकि 1086 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 551 पॉजिटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 91.18% है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 227 मामले देहरादून में सामने आए हैं। इसके अलावा 108 पौड़ी गढ़वाल, 73 चमोली, 71 नैनीताल, 61 रुद्रप्रयाग, 55 हरिद्वार, 55 टिहरी गढ़वाल, 53 पिथौरागढ़, 37 ऊधमसिंहनगर, 18 अल्मोड़ा, 9 बागेश्वर, 9 उत्तरकाशी तथा 7 मरीज चंपावत से हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून18512
हरिद्वार1178
उधमसिंह नगर9796
नैनीताल7528
टिहरी3314
पौड़ी3543
अल्मोड़ा2032
पिथौरागढ़1701
चमोली2164
उत्तरकाशी2828
बागेश्वर1024
चंपावत1199
रुद्रप्रयाग1569
कुल66,788