ग्रेटर नोएडा : दीपावली में शुभअवसर पर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक भूखण्डों की स्कीम निकाली है। सभी भूखण्ड ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-10 व 11 सेक्टर में हैं। स्कीम में 2 हजार वर्ग मीटर से लेकर 80,000 वर्ग मीटर के कुल 28 भूखण्ड शामिल हैं। जिसमें 2,000 वर्ग मीटर के 20, 4,000 वर्ग मीटर के 5 तथा 8,000 वर्ग मीटर, 48,000 वर्ग मीटर व 80,000 वर्ग मीटर का एक-एक भूखण्ड है। इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आज यानी 11 नवंबर से शुरू हो गए हैं. 4,000 वर्ग मीटर तक के औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा जबकि 4,000 वर्ग मीटर से बड़े औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। इस योजना से प्राधिकरण को 176 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। एसीईओ ने बताया कि प्राधिकरण हर माह औद्योगिक भूखण्डों की योजना निकालेगा।