district-hospital-pauri-garhwal

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक 80 वर्षीय कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन मृतक व्यक्ति का कोरोना सैंपल ले लिया है। थलीसैंण ब्लॉक के सिरतोली गांव का एक कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग बीते 27 मई से पौड़ी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। जानकारी के मुताबिक सिरतोली निवासी बुजुर्ग सोबत सिंह अपनी बेटी से मिलने दिल्ली गए थे, और बीते 18 मई को गांव वापस लौटे थे। गांव वापस आने पर उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। क्वारंटाइन अवधि के दौरान ही बीते 27 मई को उनकी तबियत ख़राब हो गई, उन्हें पेशाब व शौच क्रिया करने में दिक्कत हो गई थी। जिस पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमएस डॉ. आरएस राणा ने बताया कि सोबत सिंह को कोरोना संदिग्ध होने के चलते आइसोलेट किया गया था। उपचार के दौरान सोमवार देर शाम सोबत सिंह की मौत हो गई। एतिहात के तौर पर मृतक का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।