देहरादून : गुरुवार को हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोराना महामारी का दौर जल्द ही समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए है कि इस साल के अंत यानी दिसंबर तक कोराना वायरस की वैक्सीन आ जाएगी। उन्होंने कहा कि जब वैक्सीन आ जाएगी तो उत्तराखंड को एक साथ एक करोड़ वैक्सीन तो नहीं मिल पाएंगी, लेकिन इसकी व्यवस्थित तैयारी की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 पूरे विश्व के लिए चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है। कोरोना महामारी ने मानव जीवन को काफी प्रभावित किया। कोविड से लड़ने के लिए हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है। इस महामारी से लड़ने के लिए हमारे चिकित्सकों की सबसे अहम भूमिका रही है। लोगों की जीवन रक्षा के लिए देश में सैकड़ो चिकित्सकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। चिकित्सकों के प्रयासों के परिणामस्वरूप इस कोरोना काल में सभी लोग आशावादी जीवन जी रहे हैं।
किन्हें मिलेगा सबसे पहले टीका
राज्य में कोरोना का टीका उपलब्ध होने के बाद सबसे पहले कोरोना की जंग में खड़े फ्रंटलाइन वॉरियर्स स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस और होमगार्ड के जवानों को लगाया जाएगा। सरकार ने टीकाकरण की कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। अक्तूबर के अंत तक प्लान केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियों को लेकर शासन में दो बैठकें हो चुकी हैं। इनमें निर्णय हुआ कि सबसे पहले फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा।
उसके बाद कोरोना से जुड़े कार्यों में लगे कर्मचारियों और फिर बीमार, बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं का नंबर आएगा। इसके लिए डाटा तैयार किया जा रहा है। केंद्र की जुलाई 2021 तक देश के 25 करोड़ लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की योजना है। इसी क्रम में केंद्र ने राज्यों से प्लान बनाने को कहा था।