Sunil-Uniyal-gama-Ikli-Council-Germany

देहरादून : जर्मनी स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था इकली काउंसिल ने देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा को अपनी कार्यकारी परिषद में विशेष सलाहकार मनोनीत किया है। उक्त समिति ने भारत के कुल तीन मेयर को अपनी एजुकेटिव कमेटी में विशेष सलाहकार के तौर पर जगह दी है। जिनमे उत्तराखंड देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा के अलावा दक्षिणी दिल्ली के मेयर यास्मीन किदवई तथा हिमाचल प्रदेश (शिमला) के मेयर सत्या कुंडल का नाम शामिल है। यह संस्था वर्ष 2021 से 2024 तक कार्य करेगी।

मेयर सुनील गामा ने बताया कि जर्मनी की इकली काउंसिल इकली काउंसिल देश में कूड़ा निस्तारण प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता से कार्य करती है। काउंसिल की ओर से हर 04 साल के लिए नई समिति बनाई जाती है। इसमें अलग-अलग श्रेणी होती है। इस बार समिति में भारत के तीन महापौर विशेष सलाहाकार के रूप में मनोनीत किए गए हैं। काउंसिल की ओर से मेयर गामा को व्यक्तिगत फोन कर कार्यकारी परिषद की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण आशा एवं विश्वास है कि इस नई जिम्मेदारी मिलने से देहरादून नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर निश्चित रूप से बड़े कार्य होंगे।