अल्मोड़ा: पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्मोड़ा जिले मे उदयशंकर नाटय़ अकादमी में आगामी 22 से 24 जून तक चलने वाले अल्मोड़ा सांस्कृतिक महोत्सव “क्रैंक फेस्ट” की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस 3 दिवसीय “क्रैंक फेस्ट” में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं भी आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि “क्रैंक फेस्ट” में अल्मोड़ा के पुराने घरों को संरक्षित करने के लिए प्रतियोगिता तथा अल्मोड़ा की पुरानी तस्वीरों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसमें लोग अपने पुराने कलेक्शन लेकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने कहा कि फेस्ट के अवसर पर कुमाऊंनी व्यंजन, ऐंपण, हस्तशिल्प, यहां की प्रसिद्ध मिठाई सहित अन्य स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। डीएम ने बताया कि अल्मोड़ा बाजार से कसार देवी तक हेरिटेज वॉक के आयोजन के साथ-साथ, शास्त्रीय संगीत, भारतीय नृत्य विधा, कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित फिल्म एवं हिमांशु जोशी द्वारा संगीत संध्या प्रस्तुत की जाएगी। इसके लिए करबला में स्थित अल्मोड़ा हेरिटेज सोसायटी में 20 जून तक राजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी समेत विजेता को जिला प्रशासन की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगी।