मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद भी नोएडा सेक्टर 123 में बन रहे डंपिंग ग्राउड का कोई समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि सोमवार को कूड़ा संघर्ष समिति नोएडा के एक प्रतिनिधि माडल ने डंपिंग ग्राउंड के समाधान हेतु मुंख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जियाबाद मे मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। उनके अनुसार मुख्यमंत्री ने उन्हे आश्वासन दिया था कि अधिकारीयों से मिलकर इसका स्थायी समाधान निकाला जायेगा और डंपिंग ग्राउंड रिहायशी इलाके से 2 किलोमीटर दूर बनाने पर विचार किया जायेगा। उसके बाद आज मंगलवार को इसी विषय पर नोएडा मे एक उच्च स्तरीय बैठक रखी गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा, नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह, नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के साथ शहर के विभिन्न RWA अध्यक्ष, कूड़ा संघर्ष समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि व विभिन्न पार्टियों के नेता शामिल थे। परन्तु आज  की इस उच्च स्तरीय बैठक में इस पर कोई सहमति नहीं बन सकी। बैठक के बाद कूड़ा संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान ने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अपनी बात पर अड़े हुए हैं। पहलवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गाजियाबाद में कूड़ा संघर्ष समिति के लोगों से मुलाकात के दौरान यह बात कही थी कि कूड़ा घर आबादी से 2 किलोमीटर दूर बनाया जाएगा। लेकिन जहां पर डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है वह आबादी से मात्र 100 मीटर दूर है। बैठक में डंपिंग ग्राउंड को लेकर आपसी सहमति से कोई समाधान नहीं निकलता देख संघर्ष समिति के सदस्यों व नोएडा के लोगों ने डॉक्टर महेश शर्मा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि डॉ. शर्मा जनहित की बातों को दरकिनार कर आबादी के बीचों-बीच कूड़ाघर बनवाने पर आमादा हैं। कूड़ा संघर्ष समिति के पदाधिकारी ओमवीर यादव ने कहा कि अगर कूड़ाघर सेक्टर 123 में बनता है तो आगामी लोकसभा चुनाव में महेश शर्मा का विरोध किया जाएगा। इस बीच कूड़ा संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान ने आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 123 में डंपिंग ग्राउंड बनाने की योजना के विरोध में लोग पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।