श्रीनगर गढ़वाल: शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के प्रशासनिक भवन में डीएवी कॉलेज देहादून से आये छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। डीएवी कॉलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों से मारपीट की तथा प्रशानिक भवन में तोड़फोड़ भी की। गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध डीएवी कॉलेज देहादून के छात्र अंकपत्रों से सम्बधित समस्याओं को लेकर श्रीनगर पहुंचे। छात्र अपनी मांगो को लेकर प्रशासनिक भवन के गेट पर धरने पर बेठे थे।
छात्रों ने विश्वाविद्यालय के द्वारा लगातार त्रुटिपूर्ण अंकपत्रों के निर्गत करने, स्पेशल बैक करवाने व रिजल्ट देने मे की जाने वाली हो रही देरी को लेकर गढ़वाल विश्वविद्यालय पर आरोप लगाए व जमकर नारेबाजी भी की। जिसके बाद कुछ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों से उनकी कहासुनी हो गयी। कहासूनी के बाद छात्रों ने इस दौरान कुलसचिव, वित्त अधिकारी समेत कई प्रशासनिक आॅफिसों मे तोड़फोड़ की। कर्मचारियों ओर छात्रों के बीच आपसी संघर्ष के दौरान कई कर्मचारी चोटील भी हुए। पुलिस फोर्स कम होने के चलते आक्रोशित छात्रों को संभालना मुश्किल हो गया। कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन ने छात्रों को शांत कराया।
गढ़वाल विवि के कुलपति ने इस घटना क्रम मे पुलिस की लापरवाही भी बतायी। साथ ही डीएवी कॉलेज देहरादून की संबद्धता, गढ़वाल विवि से समाप्त करने कर बात भी कही। वहीं विश्वाविद्यालय ने डीएवी के छात्र संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह चैहान सहित अज्ञात छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल श्रीनगर एनएस बिष्ट ने बताया कि विवि के कुलसचिव की शिकायत के बाद पुलिस ने 332, 332, 353, 147, 427 मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
छात्रों एवं कर्मचारियों में जमकर हुई मारपीट
डीएवी कॉलेज के छात्रों को प्रशासनिक भवन में उत्पात मचाना भारी पड़ गया। डीएवी के छात्रों की उत्पात की खबर जैसे ही बिडला परिसर के छात्र नेताओं को मिली वो भी प्रसाशनिक भवन पहुंच गये। इसके बाद बिडला के छात्र नेता व डीएवी के छात्रों की बीच जमकर मारपीट हुई।
विवि के कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विवि के कर्मचारियों ने शनिवार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने विवि से सुरक्षा की मांग की है। इस संदर्भ का एक पत्र कर्मचारियों ने कुलसचिव व कुलपति को दिया है।