grd-school-dehradun

देहरादून: देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल की 10 वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुराचारके मामले में सहसपुर पुलिस नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमे 4 नाबालिग आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जानकारी के अनुसार सामूहिक दुराचार का मामला बीते 14 अगस्त का है। पीडिता जीआरडी वर्ड स्कूल सेलाकुई में दसवीं की छात्रा है। बीते रविवार को पेट में दर्द की शिकायत होने पर वोर्डिंग स्कूल प्रबंधन के द्वारा पीड़ित छात्रा को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर पता चला कि छात्रा गर्भ से है।

पूछताछ में बोर्डिंग स्कूल छात्रा ने बताया कि उसके साथ 14 अगस्त को चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित छात्रा की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है। पीडिता ने रेसिडेंशियल हॉस्टल में रह रहे उसी की स्कूल के 4 लड़कों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। आरोपियों में से 2 छात्र कक्षा 9वीं में पढ़ते हैं जबकि दो 10वीं कक्षा के बताए जा रहे हैं। घटनाएं से गुस्साएं लोगों व परिजनों ने सोमवार को सहसपुर थाने पहुच कर जमकर हंगामा काटा। सोमवार को बाल संरक्षण विभाग, प्रशासन व पुलिस टीम ने वोर्डिंग स्कूल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली।

थाना प्रभारी सहसपुर ने बताया कि बोर्डिंग स्कूल की पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर कुल नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। इसमें डायरेक्टर, प्रिंसिपल, प्रशासनिक अधिकारी, अधिकारी की पत्नी और स्कूल की आया शामिल है। साथ ही चार नाबालिगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।