General OBC Association President Deepak Joshi

उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन शाखा श्रीनगर गढ़वाल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत को ज्ञापन सौंप कर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के विरुद्ध जांच के आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। श्रीनगर शाखा के पदाधिकारियों ने आज भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत को पत्र देकर उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर लगाए गए आरोपों के संबंध में अवगत कराते हुए  कहा कि उत्तराखंड शासन, सचिवालय प्रशासन के द्वारा उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर एक सामान्य राज्य कर्मचारी अनुभाग अधिकारी सचिवालय के रूप में सरकार की नीतियों पर प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाते हुए जांच हेतु आदेश जारी किए गए हैं।

पदाधिकारियों ने कहा कि दीपक जोशी वर्तमान में राज्य सरकार के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण कर्मचारी संगठन उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तथा उत्तराखंड सचिवालय संघ के भी अध्यक्ष हैं, राज्य कर्मचारियों के संबंध में विगत कुछ माह में राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्णय जिसमें महंगाई भत्ता रोकना, बिना कार्यमुक्ति सहमति के वेतन कटौती जैसे मुद्दों पर उनके द्वारा जो भी कहा गया है, वह एक संगठन के मुख्य प्रतिनिधि के रूप में कहा गया हैं। यह संगठन के प्रतिनिधि के रुप में संवैधानिक मर्यादाओं और दायित्व के अंतर्गत आता है और सभी संगठन चाहे वह कर्मचारियों के संगठन हो या शिक्षकों के, उनके द्वारा कार्मिक हित/अहित के लिए गए निर्णयों पर टिप्पणी की जाती रहीं है। लेकिन इसके लिए केवल दीपक जोशी को ही अनुभाग अधिकारी के रुप में आरोप पत्र दिया जाना किसी सोची समझी साजिश का हिसाब प्रतीत होता है।

उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन की श्रीनगर शाखा ने ज्ञापन के माध्यम से डॉ. धन सिंह रावत से अनुरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपने स्तर से संदर्भित करते हुए उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के विरुद्ध जांच किए जाने के आदेश को तत्काल निरस्त करते हुए उन पर गठित आरोपों को खारिज करें। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस संबंध में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो श्रीनगर इकाई अपनी प्रांतीय/ जिला इकाई के नेतृत्व में आंदोलन में भागीदारी करेगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व सरकार और शासन का होगा। ज्ञापन देने वालों में जसपाल सिंह गुसाई (अध्यक्ष), महेश गिरी (मुख्य संयोजक), श्रीकृष्ण उनियाल (प्रवक्ता), मनोज भण्डारी (महा मंत्री), राकेश रावत (संयोजक), सौरभ नौटियाल (सयुक्त सचिव), कृष्ण उनियाल प्रवक्ता, उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन शाखा श्रीनगर गढवाल।