देहरादून : सैनिक कल्याण उत्तराखंड के पूर्व सैनिक कर्मचारियों का आज 15वें दिन भी सैनिक कल्याण निदेशालय हाथीबड़कला देहरादून में कार्य बहिष्कार जारी रहा।

पूर्व सैनिक कर्मचारी संगठन, सैनिक कल्याण के बैनर तले कार्य बहिष्कार कर अनिशिचित्कालीन धरने पर बैठे पूर्व सैनिक कर्मचारियों को जिला टिहरी से आए सैनिक संगठन के अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर, सरंक्षक इंद्र सिंह नेगी तथा सचिव विक्रम सिंह भंडारी ने अपना समर्थन दिया तथा का उत्साह वर्धन किया।

बता दें कि प्रदेश के तेरह जिलों के लगभग 204 पूर्व सैनिक, वीर नारी एवं युद्ध अपंग सैनिक कर्मचारी वर्ष 2003 से जनपदों के सैनिक कल्याण विभागों में कार्यरत है। कर्मचारी लंबे समय से सातवें वेतनमान एवं नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. और बीते 15 दिनों से अपनी मागों को लेकर देहरादून स्थित निर्देशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे है।

जगमोहन डांगी