mahadev-trophy

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखण्ड के गांवों में आजकल खूब क्रिकेट छाया हुआ है। आस पास के गांवों द्वारा मिलकर विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसीक्रम में पौड़ी गढ़वाल के रसिया महादेव में “यूथ वेलफेयर कमेटी रसिया महादेव” खाटली द्वारा रसिया महादेव में महादेव ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। 25 दिसम्बर से आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में स्थानीय गांवों की करीब 28 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 2101/- रुपये रखी गई थी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 41,001/- रुपये की नकद धनराशि तथा आकर्षक ट्रॉफी भेंट की गई। उपविजेता टीम को 21,001/- रुपये की नकद धनराशि से साथ ट्रॉफी भेंट की गई. इसके अलावा मैंन ऑफ थे मैच और मैंन ऑफ थे सीरीज का ख़िताब जीतने वाले खिलाडियों को भी 5001/- रुपये की नकद धनराशि तथा ट्रॉफी भेंट की गई।

चार टॉप टीम पहुंची सेमीफाइनल

महादेव ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले राउंड के मुकाबलों के बाद स्युसी,  नाऊ,  डीजी डांडा ग्वीन, रुडोली सहित कुल चार टॉप टीम सेमीफाइनल में पहुँचने में कामयाब हुई। जिसमे पहला सेमीफाइनल मुकाबला स्युंसी तथा रुडोली के बीच खेला गया। स्युसी ने पहले बलेबाजी करते हुये रुडोली के सामने निर्धारित 10 ओवर में मात्र 77 का लक्ष्य रखा, 77 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुडोली की टीम केवल 64 रन पर सिमट गई और इसप्रकार स्युंसी की टीम प्रतियोगिता की पहली फाइनलिस्ट बनी।

वहीँ दूसरे सेमीफाइनल में डीजी क्लब डांडा ग्वीन ने नऊ को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। टॉस जीतकर डांडा ग्वीन ने नऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। परन्तु ग्वीन की धारदार गेंबाजी के आगे नऊ निर्धारित 10 ओवर में मात्र 73 रन ही बना सकी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी डांडा ग्वीन ने मात्र दो विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल करके अपना फाइनल का टिकट पका कर दिया।dg-club-gween

स्युंसी को हराकर डांडा ग्वीन बनी महादेव ट्रॉफी की विजेता

महादेव ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में डीजी क्लब डांडा ग्वीन ने संतोष नेगी की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत स्युंसी को 7 विकेट से हराकर महादेव ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया। टॉस जीतकर डांडा ग्वीन ने स्युंसी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्युसी ने अपने निर्धारित 12 ओवर में 10 बिकिट खो कर 85 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी डांडा ग्वीन मात्र दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल करते हुए महादेव ट्राफी पर कब्ज़ा जमा लिया। अनिल नेगी को बेहतरीन बल्लेबाजी एवं विकेटकीपिंग के लिए मैंन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वही संतोष नेगी को बेस्ट बोलर के ख़िताब से नवाजा गया। जबकि प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 120 रन बनाने वाले दीपक राणा को मैन ऑफ दा सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता टीम को जिला पंचायत सदस्य यशपाल पटवाल द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर दर्शन सिंह रिंगोड़ा, यशपाल पटवाल सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

श्रीनगर में छह दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का दिल्ली के रंगकर्मी ने किया शुभारम्भ