श्रीनगर गढ़वाल: कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सांस्कृतिक कक्ष का शिलान्यास किया. इस अवसर पर मंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए तथा शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री धन सिंह रावत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य जेएल नथवान ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीतगाकर मंत्री का अभिनंदन किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संतोष पोखरियाल ने मंत्री का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि मंत्री धन सिंह रावत की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि आज श्रीनगर विधानसभा के प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था है. मंत्री शिक्षा के उन्नयन में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य जेएल नथवान ने कहा कि विद्यालय में विधायक निधि से सांस्कृतिक कक्ष निर्माण हेतु समस्त विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रवासी मंत्री धन सिंह रावत के आभारी है.

इस मौके पर मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में एक-एक जिम का निर्माण किया जाएगा. साथ ही विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के खेलने के लिए पर्याप्त मात्रा में खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. विद्यालय स्तर पर एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रस्तुत किया गया. साथ ही शिक्षकों को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में डॉक्टर अशोक बडोनी, अखिलेश चमोला, कमलेश जोशी, महेंद्र सिंह नेगी, संतोष पोखरियाल, कुंज बिहारी सकलानी, महेश गिरी, भगवती प्रसाद गौड़, भास्करानंद गौड़, विजय चौहान, दलवीर शाह, राजवीर बिष्ट, जसपाल बिष्ट, शरद रावत, प्रदीप नयाल, जसपाल चौहान, सुशील चंद्र सोनी, हेमचंद्र ममगाईं, देवेंद्र उनियाल, दिनेश बंगवाल, अनीता मेवाड़, मंजू जुयाल, लक्ष्मी सेन, प्रमिला सकलानी आदि शामिल हैं. साथ ही खण्डशिक्षा अधिकारी प्रेम लाल भारती, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के प्रधानाचार्य सरोप सिंह मेहरा, राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ के प्रधानाचार्य भरत मणि नथानी, राजकीय बालिका इंटर श्रीनगर की प्रधानाचार्या सुमन लता पवार को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक हेमचंद्र ममगाईं ने किया.