diet pauri online education

पौड़ी : विगत 2 वर्ष के कोरना काल में जनपद पौड़ी के छात्र उत्कर्ष शैक्षिक नवाचार के अंतर्गत उत्कर्ष शिक्षक प्रकोष्ठ के द्वारा डाइट पौड़ी के मार्ग निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकास खंडों के 21 छात्र छात्राओं ने शिवानंद नौटियाल एवं श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति की परीक्षा में सफलता पाई।

इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ नारायण प्रसाद उनियाल, प्रवक्ता डाइट ने बताया कि विगत वर्ष से जब विद्यालय बंद हुए थे तो, डाइट ने छात्र उत्कर्ष योजना शुरू की. जिसमें जनपद के दूरदराज के विद्यालय के छात्रों को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, राजीव नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के साथ शिवानंद छात्रवृत्ति एवं श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की तैयारी उत्कृष्ट शिक्षक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कराई। जिसमें जयहरीखाल विकासखंड से अरुण व ऋषभ, पोखड़ा से अभिनव शर्मा व भूमिका, पौड़ी से अभिनव, यमकेश्वर से वैभवी, प्रियंका, प्रीति और पाबौ से सुधांशु, चांदनी,  खिर्सू से वैशिका, मानसी, हेमा, अनुराधा द्वारीखाल से खुशी थलीसैंण से दीक्षित के साथ-साथ कई बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में कोचिंग ली और परीक्षा में सफलता पाई।

इस कार्यक्रम को जनपद स्तर पर डाइट प्राचार्य डॉ महावीर सिंह के निर्देशन एवं प्रवक्ता डा० प्रमोद नौटियाल, डॉ० जगमोहन सिंह पुंडीर के सह समन्वयन से जनपद के शिक्षक प्रकोष्ठ के शिक्षक जसवंत सिंह बिष्ट, सुधीर लिगवाल, संदीप कुकरेती, जेपी कुकरेती, अखिलेश घिल्डियाल, मनोज गुनियाल, डॉ अतुल बमरारा, मनोहर नैनवाल, मनोज कांत उनियाल, दीपक डिमरी के साथ-साथ 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को ऑनलाइन तैयारी करवाई।

उत्कृष्ट शिक्षक प्रकोष्ठ के द्वारा जो शिक्षण सामग्री प्रश्न बैंक, वीडियो क्लिप, पीपीटी तैयार की गई उसे जनपद के समस्त विद्यालयों के साथ समस्त बच्चों तक पहुंचाई गई। जिसका लाभ सभी बच्चों को मिला और जनपद में 21 बच्चों ने इन परीक्षाओं में सफलता अर्जित की। इन बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई के दौरान सरकार द्वारा प्रतिमा 15 सो रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

इस योजना में इस वर्ष भी कार्य किया जा रहा है, जिसका समाज एवं अधिकारियों के द्वारा सराहना की गई। प्राचार्य डाइट के द्वारा समस्त बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई दी गई।