rajkiya-prathmik-shikshak-sangh

देहरादून: बुधवार को देहरादून के रेसकोर्स स्थित पदमसिंह शिक्षक भवन में सम्पन्न हुए उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी चुनावों में अध्यक्ष पद पर एक बार फिर से निर्वतमान अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान विजयी हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी गोविंद सिंह बोहरा को 21 मतों से हराकर लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। वहीँ महामंत्री पद पर नंदन सिंह रावत विजयी हुए हैं उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रीतम बर्तवाल को 53 मतों से पराजित किया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर जनक सिंह राणा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने यदुबीर सिंह बिष्ट को 20 मतों से पराजित किया।

बुधवार को चुनाव अधिकारी बालादत्त तिवारी तथा चुनाव पर्यवेशक हेमलता भट्ट (जिला शिक्षा अधिकारी) की देख रेख में देहरादून के रेसकोर्स स्थित पदमसिंह शिक्षक भवन में शुरू हुए मतदान प्रक्रिया में प्रदेशभर से आये 251 प्रतिनिधियों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय सिंह को कुल 136 प्रतिनिधियों के मत मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी गोविंद सिंह बोहरा को 21 मतों से हराया। जबकि महामंत्री पद के लिए नंदन सिंह रावत को 152 मत मिले, उन्होंने प्रीतम बर्तवाल को 53 मतों से हराया। कोषाध्यक्ष के लिए जनक सिंह राणा को कुल 136 मत मिले, उन्होंने यदुवीर सिंह बिष्ट को 20 वोटों से शिकस्त दी। ।

विजयी प्रत्याशियों का फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष बने दिग्विजय सिंह चौहान ने पूरे संगठन की ओर से शिक्षकों का धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि संघ उनकी मांगों को लेकर पूरी ईमानदारी और सजगता से काम करेगा।