delhi-kotdwar-new train

Kotdwar to Delhi Rail Service: कोटद्वार-दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी के प्रयास से कोटद्वार से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के लिए एक नई रेल सेवा की शुरू होने वाली है। रेल मंत्रालय ने राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की मांग स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद अब कोटद्वार से दिल्ली के बीच दूसरी सीधी एक्सप्रेस सेवा होगी। कोटद्वार क्षेत्र की जनता लंबे समय से कोटद्वार-दिल्ली के मध्य रात्रि रेल सेवा की मांग कर रही थी।

दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने कोटद्वार-दिल्ली के मध्य रात्रि रेल सेवा शुरू किए जाने को लेकर एक समय सारणी जारी की है। हालांकि, रेल सेवा किस दिन से शुरू होगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में रेलवे प्रशासन इस रेल सेवा को शुरू कर देगा।

रेलवे मंत्रालय के अनुसार यह ट्रेन कोटद्वार से रोजाना रात को 10 बजे नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए प्रात: 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी।

जबकि दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन रात 9.45 पर चलेगी और मेरठ, रुड़की, लक्सर नजीबाबाद होते हुए सुबह 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।

2016 में रेल ट्रैक पर पुल टूटने से बंद कर दी गई थी सुविधा

वर्ष 2016 तक कोटद्वार से दिल्ली के मध्य रात्रि रेल सेवा संचालित होती थी। रात में दस बजे कोटद्वार से दिल्ली की बोगियां पैसेंजर ट्रेन पर लगती व नजीबाबाद रेलवे स्टेशन में इन बोगियों को मसूरी एक्सप्रेस से जोड़ दिया जाता था। परन्तु साल 2016 में कोटद्वार-नजीबाबाद रेल ट्रैक पर पुल के टूटने के बाद यह रेल सेवा बंद कर दी गई। आमजन पिछले सात वर्षों से इस रेल सेवा को पुन: शुरू करने की मांग कर रहा था। देर से ही सही, आखिरकार रेलवे प्रशासन ने आमजन की इस मांग को तवज्जो देते हुए कोटद्वार-दिल्ली के मध्य रेल सेवा शुरू करने की तैयारी कर दी है।

संभावित सूची में रखा गया है संचालन

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार अभी इस ट्रेन को प्रस्तावित ट्रेन सेवा में रखा गया है। रेलवे के जीएम ऑपरेटिंग ने कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल के लिए संभावित सूची में ट्रेन संचालन का प्रस्ताव जारी किया है। हालांकि ट्रेन का नंबर और कब से संचालन शुरू होगा, इस बात का कोई जिक्र नहीं है। ट्रेन संचालन की संभावित सूची में संचालन का समय दिया गया है।