disputed-recruitments-to-be-canceled-in-uttarakhand-assembly

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण को पत्र लिखकर उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों पर उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है। गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विधानसभा सचिवालय में अनियमितता के आरोप बीते कुछ दिनों से लग रहे हैं। विधानसभा एक गरिमामय स्वायत्तशाही संवैधानिक संस्था है और इस संस्था की गरिमा बनाए रखना सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसीलिए उत्तराखंड विधानसभा की जिन भर्तियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, उनकी निष्पक्ष जांच कराई जाए और जांच में बाद यदि कोई अनियमितता पाई जाती है, तो उन नियुक्तियों को रद्द कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्तियों के लिए प्रावधान किया जाए।cm-dhami-wrote-letter-to-speaker

सूत्रों के अनुसार पिछली विधानसभा में हुई विवादित 72 नियुक्तियों को निरस्त किया जा सकता है। इसके अलावा उच्च स्तर पर हुई कुछ पदोन्नतियां भी विवादों के घेरे में हैं। इनमें अधिकारियों को अत्यंत कम अवधि में कई पदोन्नति दिया जाना भी शामिल है।

इससे पहले कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा में रिश्तेदारों की भर्ती का मामला दिल्ली में उठाकर केंद्र सरकार से इसकी जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की थी। पार्टी ने युवाओं से अपील की थी कि इस लड़ाई में मजबूती के साथ सामने आएं।