उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा

कोटद्वार: ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति’ द्वारा 18 अक्टूबर को वीर बाला तीलू रौतेली विचार मंच के साथ मिलकर कोटद्वार स्थित ANKUR THE SEEDLINGSस्कूल में जरूरतमंद बच्चों को विंटर यूनिफॉर्म (पैंट,शर्ट, स्वेटर, टोपी, फल, बिस्कुट व स्टेशनरी का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष जेपीएस रावत, तारादत्त शर्मा, ललित पडलिया, केएन कांडपाल, सुशील डबराल, विजेंद्र बिष्ट आदि सदस्य उपस्थित रहे।ANKUR-THE-SEEDLINGS-school-kotdwar

वीर बाला तीलू रौतेली विचार मंच के अध्यक्ष कमांडेंट एसएस रावत द्वारा स्टेशनरी का सामान अपनी और से दिया गया, उसके साथ उनकी टीम के प्रेम सिंह रावत तथा ठाकुर सिंह रावत आदि मौजूद थे।ANKUR-THE-SEEDLINGS-school

गौरतलब है कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति न सिर्फ ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बल्कि उत्तराखंड में भी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए समय समय पर जरुरतमंदों की मदद के लिए इस तरह के अभियान चलाती रहती है।