श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के श्रीकोट स्थित सीडीएस विपिन रावत स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय जनपदीय स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता (गढ़देवा-2023) दूसरे दिन की शुरुआत आज सुबह सबसे पहले क्रॉस कंट्री चौरास पुल से आरम्भ हुईं, जिसे रोटरियन डाक्टर केके गुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया। गढ़देवा-2023 में आज हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम निम्नलिखित हैं।

क्रॉस कंट्री (6 किमी) बालक सीनियर वर्ग

  1. प्रथम स्थान अमित बिष्ट नैनीडांडा
  2. द्वितीय अनिल सिंह थलीसैंण
  3. तृतीय स्थान रोहित नेगी कल्जीखाल

क्रॉस कंट्री (4 किमी) बालिका सीनियर वर्ग

  1. प्रथम स्थान लक्ष्मी थलीसैंण
  2. द्वितीय स्थान कामनी रिखणीखाल
  3. तृतीय स्थान कविता यमकेश्वर

5000 मीटर दौड़ (सीनियर वर्ग बालक)

  1. प्रथम स्थान अरविंद जीआईसी सियोलीखाड
  2. द्वितीय स्थान अनुज नेगी इटर कालेज पदमपुर दुगड्डा
  3. तृतीय स्थान अनिल सिंह जीआईसी बग्बाडी थलीसैंण

3000 मीटर दौड़ (सीनियर वर्ग बालिका)

  1. प्रथम स्थान मीना जीआईसी मासौ थलीसैंण
  2. द्वितीय स्थान बबली जीआईसी गैण्डखाल यमकेश्वर
  3. तृतीय स्थान कामिनी जीआईसी जुगलगडी रिखणीखाल

3000 मीटर दौड़ (जूनियर वर्ग बालक)

  1. प्रथम स्थान प्रवेन्द्र सिह जीआईसी बग्वाडी थलीसैंण
  2. द्वितीय स्थान दीपक जनता इटर कालेज कुण्जखाल पोखडा
  3. तृतीय स्थान सौरभ नेगी जीआईसी थलीसैंण थलीसैंण

3000 मीटर दौड़ (जूनियर वर्ग बालिका)

  1. प्रथम स्थान संजना जीआईसी गैण्डखाल यमकेश्वर
  2. द्वितीय स्थान रीता इटर कालेज मोटाढाग दुगड्डा
  3. तृतीय स्थान दीया जीआईसी बग्वाडी थलीसैंण

1500 मीटर दौड़ (बालक सीनियर वर्ग)

  1. प्रथम स्थान अनुज नेगी इटर कालेज मोटाढाग दुगड्डा
  2. द्वितीय स्थान अमित बिष्ट  जनता इंटर कॉलेज नैनीडांडा
  3. तृतीय स्थान रोहित जीआईसी विलखेत कल्जीखाल

1500 मीटर दौड़(बालिका सीनियर वर्ग)

  1. प्रथम स्थान बबली जीआईसी गैण्डखाल यमकेश्वर
  2. द्वितीय स्थान कामनी जीआईसी बुगढगढी
  3. तृतीय स्थान सुनीता जीआईसी बगबाडी थलीसैंण

1500 मीटर दौड़ (जूनियर बालक वर्ग)

  1. प्रथम स्थान प्रवेन्द्र सिंह जीआईसी बगबाडी थलीसैंण प्रथम
  2. द्वितीय स्थान रोहन जीआईसी बडखेत रिखणीखाल
  3. तृतीय दीपक जीआईसी कुण्डखाल पोखडा

1500 मीटर दौड़ (जूनियर बालिका वर्ग)

  1. प्रथम स्थान रीता इटंर कालेज मोटाढाग दुगड्डा
  2. द्वितीय स्थान संजना जीआईसी गैण्डखाल यमकेश्वर
  3. तृतीय स्थान दीपा जीआईसी बगबाडी थलीसैंण

400 मीटर दौड़ (सीनियर वर्ग बालिका)

  1. प्रथम स्थान करीना इटर कालेज पोखरखाल यमकेश्वर
  2. द्वितीय स्थान सुनीता जीआईसी बग्वाडी थलीसैंण
  3. तृतीय स्थान सुनीता जीआईसी कालौ पावौ

200 मीटर दौड़ (जूनियर वर्ग बालिका)

  1. प्रथम स्थान सोनिया जीआईसी कर्तिका रिखणीखाल
  2. द्वितीय स्थान सोनाली जीआईसी कोटियाखाल पोखडा
  3. तृतीय स्थान साक्षी जीआईसी मासौ एकेश्वर

ऊंची कूद (जूनियर वर्ग बालिका)

  1. प्रथम स्थान आनिया जीआईसी नौ गांव खाल एकेश्वर
  2. द्वितीय स्थान नियति रावत जीआईसी सेंधीखाल जयहरीखाल
  3. तृतीय स्थान निकिता जीआईसी मोहन चट्टी यमकेश्वर

ऊंची कूद (जूनियर वर्ग बालक)

  1. प्रथम स्थान सौरभ सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट खिर्सू
  2. द्वितीय स्थान रितेश जीआईसी बूगीधार थलीसैंण
  3. तृतीय स्थान रेवत राम जीआईसी द्वारी रिखणीखाल

गोला फेंक (बालक सीनियर वर्ग बालक)

  1. प्रथम स्थान शौर्य जीआईसी एकेश्वर एकेश्वर
  2. द्वितीय स्थान प्रेम इंटर कॉलेज कालागढ़ दुगड्डा
  3. तृतीय स्थान आयुष जीआईसी सांकरसैण पावौ

गोला फेंक (सीनियर वर्ग बालिका)

  1. प्रथम स्थान साधना जीआईसी चौपडियू पावौ
  2. द्वितीय स्थान दामिनी जीआईसी चाकीसैण थलीसैंण
  3. तृतीय स्थान वेदिका बिष्ट रा०हाईस्कूल सिमारखाल एकेश्वर

गोला फेंक (जूनियर वर्ग बालिका)

प्रथम कशिश जीआईसी केवर्स पौड़ी

द्वितीय स्थान किरन इटर कालेज टकोलीखाल रिखणीखाल

तृतीय स्थान सोनल जोशी राजकीय हाईस्कूल परन्दा यमकेश्वर

गोला फेंक (जूनियर वर्ग बालक)

  1. प्रथम स्थान अरूण जीआईसी पाली लंगूर द्वारीखाल
  2. द्वितीय स्थान प्रियांशु जीआईसी हिवालीधार थलीसैंण
  3. तृतीय स्थान भास्कर जीआईसी पौड़ी पौड़ी

चक्का फेंक (जूनियर वर्ग बालक)

  1. प्रथम स्थान मनीष जीआईसी मासौ एकेश्वर
  2. द्वितीय स्थान अरूण जीआईसी पाली लंगूर द्वारीखाल
  3. तृतीय स्थान तुषार जीआईसी दमदेवल पोखडा

चक्का फेंक (जूनियर वर्ग बालिका)

  1. प्रथम स्थान कशिश रावत जीआईसी केवर्स पौड़ी
  2. द्वितीय स्थान लक्की जीआईसी सतपुली द्धारिखाल
  3. तृतीय स्थान शिवानी जीआईसी द्वारी रिखणीखाल

चक्का फेंक (सव जूनियर वर्ग बालिका)

  1. प्रथम स्थान निधि राजकीय हाईस्कूल कुमाल्डी रिखणीखाल
  2. द्वितीय स्थान वेदिका राजकीय हाईस्कूल सिमारखाल एकेश्वर
  3. तृतीय स्थान इशिका जीआईसी कीर्तिखाल द्वारीखाल

चक्का फेंक (सव जूनियर वर्ग बालक)

  1. प्रथम स्थान कृष्णा जीआईसी श्रीनगर खिर्सू
  2. द्वितीय स्थान ऋषभ जीआईसी गैडखाल यमकेश्वर
  3. तृतीय स्थान संतोष राजकीय उच्चतर माध्यमिक लसेरा कोट

त्रिकूद (जूनियर वर्ग बालिका)

  1. प्रथम स्थान ज्योति राजकीय हाईस्कूल रिकसाल थलीसैंण
  2. द्वितीय स्थान सृष्टि राजकीय हाईस्कूल कुमाल्डी रिखणीखाल
  3. अमृता जीआईसी कर्तिका रिखणीखाल

त्रिकूद (जूनियर वर्ग बालक)

  1. प्रथम स्थान अरमान जनता इटर कालेज कमलपुर एकेश्वर
  2. द्वितीय स्थान विजय सिंह जीआईसी मासौ थलीसैंण
  3. तृतीय स्थान रोहन बिष्ट जीआईसी मोहन चट्टी यमकेश्वर

आज के आयोजन की मुख्य अतिथि भवानी गायत्री, रोटरियन व सचिव रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल डा केके गुप्ता, प्रेस क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष श्रीकृष्ण उनियाल, रोटरियन नरेश नौटियाल, कृपाल सिंह पटवाल, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बलराज गुसाई, राष्ट्रीय कवि नीरज नैथानी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। सह सयोंजक गढदेवा 2023 सरोप सिंह मेहरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

निर्णायक मंडल में जयकृत भण्डारी, पूजा जोशी, मनीष कोठियाल, दलवीर सिंह शाह, केशर कोठियाल, विवेक कपरवान, दुर्गेश बत्वार्ल, मुकेश कुमार, हीरा बिष्ट, बबिता रावत, महिपाल लिंगवाल, सतीश कण्डारी, दीवान रावत, रचना सिरस्वाल, मनवीर पंवार, राकेश बलोदी, योगेन्द्र पटवाल, विपुल बिष्ट, धर्मेन्द्र शाह, प्रमोद रावत, प्रमोद नेगी, अनिल नेगी, राजीव नेगी, संतोष रावत, शेखर रावत, बृजमोहन सिंह भण्डारी, सूरज रमोला, प्रदीप कुमार रहे। उद्घघोषक मृदुला थपलियाल, वर्षा तिवारी व बलराज गुसाई ने सयुंक्त रूप से किया।