Kedarnath dham opening ceremony: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज पूरे विधि विधान के साथ आगामी छह महीने के लिए श्रद्दालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। इस पावन अवसर के साक्षी दस हजार से अधिक भक्त बने। आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ धाम के कपाट खुले। कपाट खुलते ही पूरा केदारनाथ धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा। आर्मी बैंड की धुनों के साथ इस दौरान केदारधाम में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। इस दौरान सीएम धामी केदारधाम में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। केदारनाथ कपाट खुलने के मौके पर पहले दिन विशेष पूजा अर्चना की गई।
सुबह पांच बजे कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सबसे पहले धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची।
इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले गए। इसके बाद मुख्य पुजारी ने गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए।
केदारनाथ कपाट खुलने की शुभ घड़ी पर धाम में बड़ी संख्या में केदारधाम में श्रद्धालु मौजूद रहे। केदारनाथ कपाट खुलने के बाद धाम में मौजूद श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आये। सभी ने बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा। कपाट खुलने से पहले केदारनाथ धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया। बता दें इस साल केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मौसम की दुश्वारियों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में अभी भी बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण यहां मुश्किलें बढ़ रही है। मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की। इसके बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं।
27 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
उधर, बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 6:10 बजे खोले जाएंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे धाम में कैंप किए हुए हैं। मौसम के मिजाज के चलते केदारनाथ यात्रा में चुनौतियां कम नहीं हैं। यहां मौसम आए दिन करवट बदल रहा है।
आज शुरू हो जाएगी हेली सेवा
कपाट खुलने के साथ ही मंगलवार सुबह से केदारनाथ के लिए हेली सेवा शुरू हो जाएगी। नौ एविएशन कंपनी केदारघाटी में जाखधार, शेरसी, फाटा, नारायणकोटि, जामू और सोनप्रयाग से हेली सेवा का संचालन करेंगी। सोमवार को विभिन्न हेलीपैड से धाम के लिए ट्रायल उड़ान भरी गईं।