श्रीनगर : राजकीय इन्टर कॉलेज सुमाडी में हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षक अखिलेश चन्द्र चमोला को विश्व गंगा वाहिनी संस्थान आगरा द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर राष्ट्र गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। मूल रुप से जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम कौशलपुर के निवासी अखिलेश चन्द्र चमोला को यह सम्मान विश्व गंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान आगरा द्वारा अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर दिया गया। इस अवसर पर जहां देश के जाने माने पत्रकार, साहित्य कार, पर्यावरण विद, शिक्षक विद, लेखकों को सम्मानित किया गया।

अखिलेश चन्द्र चमोला को प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा राष्ट्रीय संयोजक के मानद पद से अंलकृत किया है। वहीं विश्व हिन्दी रचनाकार मन्च ने उन्हें उत्तराखण्ड से संयोजक मण्डल में मनोनीत सदस्य के रूप में चयन किया है। अपने अध्यापन कार्य करने के साथ साथ भावी पीड़ी को नशे से दूर रहने के लिए भी समय समय पर नशा उन्मूलन कार्य क्रम भी आयोजित करते रहते हैं। चमोला के इस सम्मान की सूचना पर श्रीनगर शहर के प्रसिद्ध समाज सेवी उम्मेद सिंह मेहरा ने कहा कि अखिलेश चन्द्र चमोला राष्ट्र के गौरव हैं। अभी हाल ही में आंग्ल भाषा के प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हुए प्रवेश चन्द्र चमोली ने कहा कि अपने अध्यापन कार्य को सम्पादित करने के साथ ही साहित्यिक,सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देना उत्कृष्टता को दर्शाता है।

बाल प्रतिभा सम्मान समारोह के अकादमिक परिषद के अध्यक्ष राकेश मोहन कंडारी ने कहा कि अखिलेश चन्द्र चमोला जिस प्रेरणा दायिनी साहित्य का सृजन कर रहें हैं। बर्तमान परिदृश्य में इस तरह के साहित्य की नितान्त आवश्यकता है। इससे समाज को न्ई प्रेरणा मिलती है। प्रसिद्ध समाज सेवी, गो समिति श्रीनगर गढवाल के सक्रिय कार्य कर्ता आनंद सिंह भन्डारी ने कहा प्रत्येक दिन चमोला के अध्यात्मिक लेख पढने का अवसर मिलता है। ये लेख आम जनमानस  में ऊर्जा का संचार पैदा कर देते हैं।

अखिलेश चन्द्र चमोला हम सबके प्रेरणास्रोत हैं। इस उपलब्धि पर चमोला ने बताया कि हमारा स्वयं का प्रयास निरन्तर उत्कृष्ट कार्यों को करने का होना चाहिए । कार्यों के मानक व गुणवत्ता ही हमारे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के प्रतीक बन जाते हैं। एक समय इस तरह का आ जाता है कि संस्थायें  पुरस्कृत करने पर अपना गौरव समझने लग जाती हैं। समाज के बुद्धि जीबी वर्ग चमोला को चलभाष से बधाई दे रहे हैं।