Meri Tanhai Ke Saathi

कांसखेत : डॉ. कुलदीप गौड़ “जिज्ञासु” द्वारा रचित काव्य संग्रह “मेरी तन्हाई के साथी” का विमोचन बीते 26 अक्टूबर को किया गया। यह कविता संग्रह डॉ कुलदीप गौड़ जिज्ञासु द्वारा लिखित 105 कविता और गीत एवं अनेक क्षणिकाओं से युक्त है। डॉ. कुलदीप गौड़ वर्तमान में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कांसखेत में प्रवक्ता संस्कृत पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महावीर सिंह बिष्ट अपर शिक्षा निदेशक पौड़ी गढ़वाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी इदरीश अहमद कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप गौड़ जिज्ञासु ने अपने कविता संग्रह का परिचय देते हुए कहा यह काव्य संग्रह छात्रों के लिए एक उदाहरण है कि कोई भी व्यक्ति लिखने की कला में काव्य कौशल की कला में किस प्रकार धीरे-धीरे सुधार को प्राप्त होता है। महावीर सिंह बिष्ट ने इस कविता संग्रह के अवलोकन के उपरांत सभी लोगों से इस कविता संग्रह को पढ़ने का आग्रह किया व अध्यापक कुलदीप गौड़ के लेखन की सराहना करते हुए कहा कि वे छात्रों में भी इसी प्रकार के गुण विकसित करें।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जगमोहन डांगी प्रमुख समाजसेवी, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद रावत, राइका कांसखेत के प्रधानाचार्य मोहमद कादिर सहित गण्मान्य लोग मौजूद थे।