नई दिल्ली : सोमवार को नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित कमानी सभागार में हिंदी अकादमी दिल्ली द्वारा साहित्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर उत्तराखंड के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पृथ्वी सिंह केदारखंडी को सह भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के हाथों प्रदान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने की. कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार विश्वनाथ त्रिपाठी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. उनके साथ मंच पर हिंदी अकादमी के सचिव जीत राम भट्ट विराजमान थे.
सभागार में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों ने सम्मान प्राप्त करने वाले सभी साहित्यकारों का कृतल ध्वनि से स्वागत किया. इस अवसर पर सभागार में उत्तराखंड के साहित्यकार, बुद्धिजीवी, पत्रकार एवं समाजसेवी मौजूद थे. यह सम्मान उत्तराखंड साहित्य जगत को व् भाषा को आठवीं सूचि में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण होगा.
इस अवसर पर पृथ्वी सिंह केदारखण्डी ने कहा कि इस अविस्मरणीय पल के लिए मैं हिंदी अकादमी व् उन सभी चयनकर्ताओं का अत्यधिक आभारी हूँ जिन्होंने इस सम्मान के लिए मुझे सम्मानित करने का निर्णय लिया. सम्मान गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी भाषा का सम्मान है और यह उन सभी संस्थाओं, मित्रों, शुभचिंतकों का सम्मान है जो वर्षों से अपनी भाषा को बचाने के लिए संघर्षरत हैं.
द्वारिका चमोली