Samagra-Shiksha

श्रीनगर : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत न्याय पंचायत देवलगढ खिर्सू में 13 दिसम्बर 2021 को माँ राजेश्वरी मंदिर प्रागण, देवलगढ में सपनों की उड़ान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें माँ फाउंडेशन श्रीनगर के सचिव इंजी. सत्यजीत खण्डूरी ने अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए इस आयोजन की दिल खोलकर प्रशंसा करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी। आयोजन में संकुल देवलगढ के अन्तर्गत प्राथमिक व जूनियर के बच्चों तथा एसएमसी (विद्यलय प्रबंधन समिति) ने प्रतिभाग किया।

सपनों की उड़ान कार्यक्रम में पेन्टिंग, कविता, निबंध व क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिनके परिणाम निम्न रहे।

(1) सपनों के चित्र (प्राथमिक)

  • प्रथम स्थान कुमारी मानव राजकीय प्राथमिक गहड, यश कुमार प्राथमिक विद्यालय देवलगढ।
  • द्वितीय स्थान कुमारी अराधना राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा
  • तृतीय स्थान तेजस्वी राजकीय प्राथमिक भटोली

 (2) सपनों की उड़ान (जूनियर)

  • प्रथम स्थान कुमारी मीनाक्षी, जूनियर हाईस्कूल मरखोडा
  • द्वितीय स्थान कुमारी निरुपमा, राजकीय जूनियर दत्ताखेत
  • तृतीय स्थान कुमारी प्रियंका, राजकीय जूनियर हाईस्कूल भटोली

(3) प्रतियोगिता निबंध (प्राथमिक)

  • प्रथम स्थान साहिल कुमार, प्राथमिक विद्यालय गहड
  • द्वितीय स्थान कुमारी उपासना, राजकीय प्राथमिक जलेथा
  • तृतीय स्थान कुमारी अराधना, राजकीय प्राथमिक जलेथा

(4) निबंध प्रतियोगिता (जूनियर)

  • प्रथम स्थान सपना भण्डारी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल दत्ताखेत
  • द्वितीय स्थान अरमान बिष्ट, राजकीय जूनियर भटोली
  • तृतीय स्थान कशिश, राजकीय जूनियर हाईस्कूल दत्ताखेत

कविता पाठ (प्राथमिक वर्ग)

  • प्रथम स्थान कुमारी रितिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड
  • द्वितीय स्थान हिमांशु, राजकीय प्राथमिक चौखाल
  • तृतीय स्थान तेजस्वी, राजकीय प्राथमिक भटोली

समूह गान (विद्यालय प्रबंधन समिति)

  • प्रथम स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड
  • द्वितीय स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ
  • तृतीय स्थान राजकीय जूनियर हाईस्कूल भटोली

क्विज प्रतियोगिता

  • प्रथम स्थान राजकीय जूनियर हाईस्कूल भटोली
  • द्वितीय स्थान राजकीय जूनियर हाईस्कूल मरखोडा

समूह गान

  • प्रथम स्थान राजकीय जूनियर हाईस्कूल दत्ताखेत
  • द्वितीय स्थान जूनियर हाईस्कूल भटोली
  • तृतीय स्थान राजकीय जूनियर हाईस्कूल मरखोडा रहे।

विजेता छात्र छात्राओं, विद्यालय प्रबंधन समिति को इंजी. सत्यजीत खण्डूरी, सचिव माँ फाउंडेशन श्रीनगर व माँ राज राजेश्वरी देवलगढ के पुजारी कुजिका प्रसाद उनियाल द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन में उर्मिला पंवार, विश्वेश्वरी तोमर, संगीता फरासी, माधुरी नैथानी, शांति भट्ट, शर्मिला पुरी, रेखा रावत, सुनिता नेगी, जगदीश चमोली, उषा पुरी, चन्द्र मोहन भण्डारी, श्रीमती प्रेमलता पंत, श्रीमती बीना नेगी, अनिल भट्ट व रोशनी देवी ने सहयोग प्रदान किया।

इस मौके पर आयोजक सयोजक विपिन गौतम व महेश गिरि ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे कल यानी 14 दिसम्बर को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बालिका इण्टर कालेज श्रीनगर में प्रतिभाग करेगें। आयोजन की अध्यक्षता माँ राजेश्वरी देवलगढ के पुजारी व शिक्षक कुजिका प्रसाद उनियाल व संचालन महेश गिरि व विपिन गौतम द्वारा सयुंक्त रूप से किया।