कल्जीखाल : 2 अक्टूबर को कल्जीखाल ब्लॉक सभागार में द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा के द्वारीखाल में बेहतरीन कार्यो एवं 2021 में पंचायती राज पुरस्कार मिलने पर कल्जीखाल ब्लॉक के प्रतिनिधियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.
इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल की अध्यक्षता में स्वागत सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी जन प्रतिनिधियों एवं उनके शुभचिंतको ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया. उपस्थित प्रतिनिधियों ने उन्हें 2022 में विधानसभा तैयारियों को लेकर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेन्द्र कुमार, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दरवान सिंह, कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक असवाल, अजय पटवाल, नरेन्द्र सिंह नेगी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मधु देवी, दीपक रावत, कांग्रेस मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष कोटद्वार नितिन रावत, अशोक रावत, जसबीर रावत, सुरजीत पटवाल, संजय रावत सहित प्रधान एवं बीडीसी सदस्य मौजूद थे.