श्रीनगर गढ़वाल: कीर्तिनगर ब्लॉक के उप शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी की पदोन्नति खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर होने के फलस्वरूप स्थानांतरण होने पर ब्लॉक के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. इस अवसर पर कीर्तिनगर ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी बीईओं डॉ यशवंत नेगी ने उन्हें एक ईमानदार एवं स्वच्छ छवि का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.
प्रधानाचार्य सुमन रानी फर्स्वाण ने कहा कि डॉ नेगी को शैक्षिक उन्नयन के लिए जाना जाता है. राजकीय शिक्षक संघ टिहरी के जिला उपाध्यक्ष दिलबर रावत ने कहा कि डॉ नेगी शिक्षकों के प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारित करते थे एवं सकारात्मक थे. ब्लॉक अध्यक्ष सतीश बलूनी ने उनके द्वारा क्रीडा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका की प्रशंसा की. जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष किशोर सजवाण ने कहा कि डॉ नेगी को उनकी अद्भुत ऊर्जा एवं कार्य पद्धति के लिए जाना जाएगा. डॉ सुरेंद्र नेगी ने सभी का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर प्रभारी बीईओं डा. यशवन्त नेगी, प्रधानाचार्य सुमन रानी फर्स्वाण, प्रधानाचार्य कलम सिंह रावत, रणजीत सिंह जाखी, विजय मोहन गैरोला, प्रधानाचार्य पीआर सेमवाल, हर्षमणि रतूड़ी, शिक्षक विक्रम सिंह नेगी, राजेश सेमवाल, किशोर सजवाण, दिलबर रावत, संदीप मैठाणी, आरती पंवार, साब सिंह रावत, देवेंद्र बिष्ट, मदन मोहन रावत, सुधीर तिवारी, मोहन भंडारी, ओपी बडोनी, दरबान सिंह बिष्ट, कमलेश्वर थपलियाल, जेके पैन्यूली आदि उपस्थित थे.