employment-in-uttarakhand

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना काल में प्रदेश की आर्थिकी में सुधार लाने एवं लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयास तेज किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। प्रदेश में आजीविका की नई संभावनाओं के संबंध में सभी विभागों को 15 दिन में रोजी-रोटी एवं रिफॉर्म प्लान बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही लोकल के लिए वोकल बनने तथा उनकी पैकेजिंग, प्रोसेसिंग एवं मार्केंटिंग की दिशा में कार्य किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए विभिन्न विभागों में 2547 पदों पर भर्ती होगी। जिनमे उर्जा विभाग में 764 पद (UPCL-513 पद, UJVNL-174 पद, पिटकुल-077 पद) तथा स्वास्थ्य विभाग में 1783 पद (डॉक्टर-763, स्टाफ नर्स-1020) शामिल हैं।