अल्मोड़ा: राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत जनपद अल्मोड़ा में शुक्रवार को “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ललिता कांडपाल ने प्रथम, विनीता आर्या ने द्वितीय तथा गीता कांडपाल एवं निकिता कांडपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एलपी वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि नशा एक गंभीर बुराई है। नशे का सेवन व्यक्ति को शारीरिक मानसिक ,आर्थिक व सामाजिक रूप से हानि पहुंचाता है। नशे से ग्रसित मनुष्य अपने इस अनमोल जीवन को बर्बाद कर देता है।  युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए।

इस मौके पर डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. सीमा प्रिया, डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ. ईशान गैरोला, प्रवीण बोरा, हेमंत मनराल उपस्थित रहे।