sankalp-khetwal-dehradun

देहरादून: हाल ही में स्टार प्लस के मेघा सिंगिंग शो “दिल है हिन्दुस्तानी-2” के मंच से पहाड़ी संगीत को अपनी दिलकश आवाज से देश विदेश के करोड़ों लोगों तक पहुंचाकर लौटे, उत्तराखण्ड के उभरते युवा सिंगर संकल्प खेतवाल तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ़ कमांडेंट श्रीमती नीलम बौंठियाल के सम्मान में हिल्स डेवलपमेंट मिशन, देहरादून आगामी रविवार, 2 सितम्बर को उत्तराँचल प्रेस क्लब, देहरादून में एक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन करने जा रहा है।

इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के उभरते युवा लोक गायक रोहित चौहान तथा मास्टर करन रावत अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसके अलावा संकल्प खेतवाल भी इस कार्क्रम में एक गेस्ट के तौर पर अपनी दिलकश आवाज से उपस्थित लोगों का मनोरंजन करेंगे।