lyrics-academy-of-music

ग्रेटर नोएडा: संगीत एवं नृत्य अकादमी, लिरिक्स अकैडमी ऑफ़ म्यूजिक (Lyrics Academy Of Music) जन्माष्टमी के शुभअवसर पर आगामी सोमवार 03 सितम्बर 2018 को शाम 4.00 बजे, सत्यम काम्प्लेक्स, अल्फा-2, ग्रेटर नॉएडा में अपनी नई अकैडमी की शुरुआत करने जा रही है।lyrics-academy-of-music

इस मौके पर अकैडमी एक भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन कर रही है। लिरिक्स अकैडमी ऑफ़ म्यूजिक की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 29 शाखाएं, गोरखपुर में 2 शाखाएं पहले से ही चल रही है। अकैडमी ग्रेटर नोएडा में पहली बार अपनी शाखा खोलने जा रही है।