garhwal-hiteshani-sabha

नई दिल्ली: उतराखंड प्रवासियों की दिल्ली स्थित सबसे प्रतिष्ठित व प्राचीन सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा (रजि.) दिल्ली की महासमिति की आम सभा की बैठक रविवार को गढ़वाल भवन, पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली में संपन्न हुई। आम सभा में सभा के अध्यक्ष मोहबत सिंह राणा ने अपने स्वागत भाषण से सदस्यों का स्वागत किया। सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने आम सभा का संचालन करते हुऐ सभा पटल पर सभा की वार्षिक गतिविधियों का विस्तार से वर्णन करते हुऐ अपनी रिपोर्ट रखी। तत्पश्चात कोषाध्यक्ष राजेश राणा ने सभा पटल पर सभा की वित्तीय रिपोर्ट रखी। महासचिव व कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट को आम सभा ने सर्व-सम्मत्ति से पास कर दिया। सभा की वित्तीय स्थिति पर आंतरिक निरीक्षक नारायण सिंह रावत की रिपोर्ट को संयुक्त सचिव अजय सिंह विष्ट ने पढा। आम सभा में सभा के वरिष्ठ व वयोवृद्ध सदस्य चंद्रपाल सिंह रावत जी ने सभा की गतिविधियों पर अपने विचार रखते हुऐ आम सभा में सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि वर्तमान कार्यकारिणी के सराहनीय कार्यों को देखते हुऐ इस कार्यकारिणी के कार्यकाल को एक साल बढा दिया जाय अर्थात एक साल का एक्शटेंशन दे दिया जाय, जिसे सदन ने सर्व-सम्मति से पूर्ण बहुमत से करतल ध्वनि के साथ पारित कर दिया।garhwal-hiteshani-sabha

आम सभा में सर्व चंदपाल सिंह रावत,  वासवानंद ढौंडियाल,  ए.सी.पी.-सतीश नौडियाल,  महावीर सिंह राणा,  हर्षवर्द्धन खंडूड़ी, शिवचरण सिंह रावत, रनवीर सिंह पुण्डीर, जवाहर सिंह नेगी, सूरत सिंह रावत, मनवर सिंह रावत, भगत सिंह नेगी, श्रीकृत सिंह रावत, अर्जुन सिंह नेगी, दीपक द्विवेदी, एडवोकेट सुशांत आदि ने सभा हित में अपने विचार व सुझाव रखे। सभा का समापन उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी के धन्यवाद करने के साथ हुआ।garhwal-hiteshani-sabha

सभा ने इस अवसर पर सभा द्वारा संचालित डा. हरि वैष्णव औषधालय की ओर से अपने सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर फ्री बल्ड प्रेशर व रेनडम शूगर जांच की भी व्यवस्था की गई थी। कल की बैठक की विशेषता यह रही कि आम सभा बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। सभा में सभी इच्छुक व्यक्तियों को अपने विचार रखने का पूरा अवसर व समय दिया गया। सभा समापन के उपरांत सभी सदस्यों ने आपसी भाई-चारा हंसी-मजाक व प्रेम-पूर्वक के साथ सभा द्वारा व्यवस्थित सुरूचिपूर्ण स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

पवन कुमार मैठाणी-महासचिव गढ़वाल हितैषिणी सभा,गढवाल भवन, पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली।

यह भी पढ़ें:

टिहरी झील हमारी अनमोल धरोहर है, मुख्यमंत्री ने किया टिहरी लेक महोत्सव का शुभारम्भ