देहरादून: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा SC-ST एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में विभिन्न सवर्ण संगठनों के आह्वान पर 6 सितम्बर को “भारत बंद” का उत्तराखंड के कई जिलों में व्यपक असर देखने को मिला। प्रप्त खबरों के अनुसार पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, डीडीहाट आदि जिलों में बंद पूरी तरह सफल रहा।
SC-ST एक्ट विरोध प्रदर्शन के चलते आज पौड़ी में बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने बाजार की मुख्य सड़कों पर आरक्षण विरोधी जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापार संगठन, सवर्ण अधिकार सुरक्षा मंच, अखिल भारतीय समानता मंच व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ कई शैक्षणिक संस्थानों के बच्चे भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
उधर कुमायूं मंडल में भी “भारत बंद” पूर्ण रूप से सफल रहा। बागेश्वर, अल्मोड़ा, डीडीहाट में बंद सफल रहा। बागेश्वर में आर्थिक आधार पर आरक्षण किए जाने व सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार आरक्षण नीति बनाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समानता मंच के आह्वान पर बागेश्वर बंद पूर्ण सफल रहा। टैक्सी संचालन व दुकाने, स्कूल पूर्ण रूप से बंद रहे। बैंक व पोस्ट आफिस आंदोलनकारियों ने बंद करा दिए। गरुड़, कपकोट, कांडा, काफलीगैर में भी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे।
सवर्ण संघर्ष समिति के आह्वान पर अल्मोड़ा में बंद पूरी तरह सफल रहा। सवर्ण समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति व जनजाति के कठोर प्रावधानों, 70 साल से चली आ रही जातिगत आरक्षण की व्यवस्था की पुर्नसमीक्षा की मांग को लेकर एकमत होकर पूरा नगर, पनुवानौला, ताकुला, धौलादेवी, सोमेर, दन्या बंद रखा।