रुड़की : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में ड्रग्स विभाग देहरादून व रुड़की की टीम ने शुक्रवार को रुड़की के आदर्श नगर में छापामार नकली एंटीबायोटिक दवाइयों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। बरामद एंटीबायोटिक दवाओं की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई गई है। बरामद की गई नकली एंटीबायटिक दवाइयां देशभर के विभिन्न राज्यों में सप्लाई की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है। नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री, गोदाम और दफ्तर को सील कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना मिली थी कि आदर्श नगर, रुड़की में एक गोदाम में नकली दवाओं की पैकिंग की जा रही है। गोदाम से करीब एक करोड़ की नकली एंटीबायटिक पकड़ी गई। टीम को पता चला कि गोदाम के साथ एक दफ्तर भी चल रहा है। टीम ने वहां छापा मारा। दफ्तर से दवाओं के सैंपल आदि बरामद किए गए। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि दोनों जगह से जो दवा मिली है उसकी कीमत करीब ढाई करोड़ आंकी गई है। बताया गया है कि बरामद दवाइयां देश के कई राज्यों में एक प्रसिद्ध कंपनी के नाम से सप्लाई की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जब इस कंपनी की बाबत जानकारी जुटाई गई तो यह एंटीबायोटिक दवाई बनाने वाली कंपनी अनरजिस्टर्ड पाई गई है। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नकली दवाई बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे रैपर्स बरामद किए हैं।
बता दें कि रुड़की और आसपास के क्षेत्र से नकली दवाइयों का जखीरा बरामद होने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि एक तरह से रुड़की व भगवानपुर क्षेत्र नकली दवाइयों की मंडी बन गया है। इससे पहले भी ड्रग्स विभाग द्वारा रुड़की, सलेमपुर राजपूतान, माधोपुर, भगवानपुर क्षेत्र में कई बार नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा जा चुका है। परन्तु ड्रग्स विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद भी नकली दवाइयां बनाने का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।