Fine imposed on 6 landlords for not verifying tenants

श्रीनगर गढ़वाल: चारधाम यात्रा तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत वर्षो से बाहरी राज्यों से जनपद में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके सत्यापन किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जनपद पौड़ी के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।

इसीक्रम में आज श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने डांग क्षेत्र में 4 टीमों को गठित कर व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य रूप से बाहरी क्षेत्रों और राज्यों के रहने वाले किरायेदारों की जांच पड़ताल की गई। जहां पर जिन मकान मालिकों के द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था ऐसे 6 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अनुसार कार्यवाही कर करीब एक लाख रूपए का जुर्माना वसूला गया।

इसके साथ ही मौके पर पुलिस ने डांग क्षेत्र में रहने वाले मकान मालिकों को बताया कि जिन किरायेदारों का सत्यापन अभी तक नहीं कराया गया है उनका सत्यापन थाना श्रीनगर में गठित सत्यापन सेल में जाकर तुरंत करवा लें।

सत्यापन प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी के पर्यवेक्षण व एसएसआई संतोष पैथवाल के नेतृत्व में बाजार चौकी प्रभारी रणवीर रमोला, अपर उप निरीक्षक सुरेंद्र पंवार, मुकेश, कांस्टेबल शेखर आदि शामिल रहे।