Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित राधा स्काई गार्डन सोसायटी में व्हाट्सएप ग्रुप पर हुए विवाद में ग्रुप एडमिन के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने राजनीति से जुड़ा वीडियो ग्रुप में डाल दिया। वीडियो का ग्रुप में कुछ लोगों ने विरोध किया गया। विरोध को देखते हुए ग्रुप एडमिन ने वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति को ग्रुप से रिमूव कर दिया। ग्रुप से बाहर होते ही व्यक्ति ने ग्रुप एडमिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज होने से पहले पीड़ित व आरोपी के बीच फोन पर भी कहासुनी हुई है।
राधा स्काई गार्डन सोसायटी में रहने वाले बबलू पंडित की शिकायत पर सोसायटी निवासी आशुतोष राज के खिलाफ बिसरख कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। रिपोर्ट में कहा है कि उनको सोसायटी के एसएसआर व्हाट्सएप ग्रुप से साजिश के तहत निकाला गया। वहीं इस मामले में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन आशुतोष राज का कहना है कि बबलू वाटसएप ग्रुप पर राजनीतिक पोस्ट कर रहे थे। उनको बार-बार कहा गया कि ग्रुप केवल सोसायटी की समस्या को प्रकाश में लाने के लिए है। कई बार कहने के बाद भी जब बबलू नहीं मानें तो उनको ग्रुप से रिमूव कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच फोन पर कहासुनी हुई। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।