Srinagar News: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के शोधार्थी सुनील सिंह को उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) द्वारा आयोजित 17वें USSTC-2023 के लिए युवा साइंटिस्ट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। सुनील गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. महावीर सिंह नेगी के निर्देशन में सौर ऊर्जा विषय पर शोध कर रहे हैं।
सुनील ने अपने शोध में उत्तराखंड के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में SCDM दृष्टिकोण का उपयोग कर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए भौगोलिक सूचना तंत्र आधारित उपयुक्तत स्थान संबंधित शोध पत्र प्रस्तुत किया। जिसके लिए उन्हें युवा वैज्ञानिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने शोधछात्र सुनील सिंह को युवा साइंटिस्ट अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के शोध छात्र को उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) द्वारा यूएसएसटीसी 2023 के लिए यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिलना भूगोल विभाग व विश्विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
इस मौके शोध छात्र सुनील सिंह का कहना है कि वे अपनी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है वे इसका श्रेय अपने शिक्षक भूगोल विभाग के विभागध्यक्ष प्रो. महावीर सिंह नेगी को देना चाहते है। उनकी उपलब्धि गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. महावीर सिंह नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, प्रो एमएस पंवार, प्रो. अनिता रुडोला सहित शोधार्थियों और छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए सुनील को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शोध छात्र सुनली सिंह के पिछले दो वर्षो में सात महत्वपूर्ण शोध पत्र उच्च दर्जे की अंतराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर भूगोल विषय में वह स्वर्ण पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं।