BDC-meeting-of-Kaljikhal-block

कल्जीखाल : गुरुवार 9 जनवरी को कल्जीखाल ब्लॉक की बीडीसी बैठक आहूत की गई। लेकिन कल रात से लगातार हो रही बर्फबारी के चलते पौड़ी-कांसखेत मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिस कारण जिला मुख्यालय से जिलास्तरीय अधिकारी बीडीसी बैठक में नही पहुंच सके। वहीं मनियारस्यूं नयारघाटी क्षेत्र के प्रधान, बीडीसी सदस्य बांजखाल से ही वापस हो गए। ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल श्रीमती बीना राणा की अध्यक्षता में सम्पन हुयी बीडीसी बैठक में विद्युत्, शिक्षा विभाग एवं ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे। कड़ाके की ठंड के बावजूद जनप्रतिनिधि पहली बीडीसी बैठक में उत्साहित दिखे। बैठक में ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, ग्राम प्रधान बेडग़ांव प्रमोद रावत, ग्राम प्रधान असगढ़ नीलम नेगी, प्रधान जयबीर रावत, प्रधान बबिता देवी, खण्ड विकास अधिकारी महाबीर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी इमदरीस अहमद, विधुत विभाग एसडीओ सतपुली, समाज कल्याण विभाग पूनम चमोली आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन नितिन नौटियाल द्वारा किया गया।

जगमोहन डांगी