Coronavirus (covid-19) : उत्तराखंड के ग्रीन जोन में शामिल चमोली में भी जानलेवा कोरोना वायरस (covid-19) ने दस्तक दे दी है। सोमवार को चमोली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जनपद चमोली के गैरसैण ब्लॉक के अंतर्गत मथियान-पजियाणा गांव निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति बीते 15 मई को अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दिल्ली से गाँव लौटा था। उन्हें गाँव के ही राजकीय विद्यालय में क्वॉरंटाइन किया गया था। बीमारी के प्राथमिक लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग ने 17 तारीख को उसका सैंपल जांच के लिए लैब भेजा था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार देर रात को पॉजिटिव आई है। इस तरह चमोली जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति को गोपेश्वर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। संक्रमित मरीज के संपर्क में आए अन्य लोगों को भी ट्रेस कर क्वॉरंटाइन किया जा रहा है। इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। वहीँ 52 लोग ठीक हो चुके हैं।