uttarakhand State Foundation Day

देहरादून : उत्तराखंड सरकार कल यानी 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक प्रदेश भर में राज्य स्थापना सप्ताह मनाने जा रही है। छह दिनों तक चलने वाले अलग-अलग थीम पर आधारित ये कार्यक्रम अलग-अलग जगह आयोजित किये जायेंगे। राज्य स्थापना सप्ताह की शुरुआत 3 नवंबर को विश्वप्रसिद्ध टिहरी झील में “रैबार-आवा अपणु घौर” कार्यक्रम से हो रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि पिछले रैबार कार्यक्रम की तरह इस बार भी देश के शीर्ष पदों पर विराजमान राज्य के सपूतों और देश-विदेश में बसे उत्तराखंड के प्रवासी भाई-बहनों से राज्य के मुद्दों पर मंथन होगा। “रैबार-आवा अपणु घौर” कार्यक्रम के जरिए जहां पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, प्रवासी लोगों को रिवर्स पलायान का संदेश दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना, पूर्व डीजीएमओ लेफ्टिनेंट अनिल भट्ट, प्रधानमंत्री के सचिव भास्कर खुल्बे, एयर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी अश्विनी लोहानी तथा हंस फाउंडेशन के माता मंगला एवं श्री भोले जी महाराज आदि उत्तराखंड मूल के कई वीआईपी लोगों के पहुँचने की उम्मीद है।

इसके अलावा अन्य दिन आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

दूसरा कार्यक्रम-4 नवंबर को सैनिक सम्मेलन, देहरादून में
तीसरा कार्यक्र-6 नवंबर को महिला सम्मेलन, श्रीनगर गढ़वाल में
चौथा कार्यक्रम-7 नवंबर को युवा सम्मेलन, अल्मोड़ा में
पांचवां कार्यक्रम-8 नवंबर को फिल्म कानक्लेव, मसूरी में
छठा और अंतिम कार्यक्रम-9 नवंबर को भारत-भारती उत्सव, देहरादून में