BGR Campus Pauri Student Union Annual Function

पौड़ी : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस पौड़ी में दो दिवसीय छात्रसंघ वार्षिकोत्सव का सोमवार को “दैणा होयां खोली का गणेशा..” लोक वंदना के साथ रंगारंग आगाज हो गया। इस दौरान समारोह में छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कैंपस के कला संकाय प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव में सरस प्रोडक्शन की ओर से तेरी वीणा की बन जाऊं मैं तार ऐसा दे मां मुझको वरदान… की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर वार्षिकोत्सव में साल 1991 से 2019 तक के सभी छात्रसंघ पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. पीपी बडोनी और पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। प्रो. पीपी बडोनी ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संतोष, विजय शर्मा, महेंद्र असवाल, विनोद नेगी, विजय दर्शन बिष्ट, रोशन रावत, गौरव रावत आदि को सम्मानित किया। परिसर निदेशक ने पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों से कैंपस के विकास के लिए अपने बौद्धिक क्षमताओं से नए पदा​धिकारियों का मार्गदर्शन करने को कहा। उन्होंने विवि की स्थापना और केंद्रीय विवि बनने तक के घटनाक्रमों की जानकारी दी।

इस मौके पर प्रो. यूसी गैरोला, छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोहित कुमार, सचिव रितिक रावत, कोषाध्यक्ष लविश नेगी, यूआर विनय रावत व छात्रा प्रतिनिधि खुशी, आह्वान संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल शामिल रहे।